register mobile number in aadhar card online)


आधार कार्ड में घर बैठे मोबाइल नंबर add कैसे करे (register mobile number in aadhar card online)







आज के समय में सभी के पास आधार कार्ड होना कितना जरुरी है, ये बात आप सबो को पता ही होगा !लेकिन उतना ही जरुरी है आज के दौर में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना ! इससे हम ऑनलाइन अपने पर्शनल डिटेल जैसे - नाम ,पता ,Dob ,एड्रेस चेंज कर सकते है ! ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है ! इसलिये हमारे आधार कार्ड हमारा परमानेंट नंबर Add हो तो बेहतर रहेगा ! अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर उपडेट करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिये बहुत ही फायदेमंद हो सकता है ! इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आप कैसे घर बैठे अपने android मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज /उपडेट कैसे करे ?



आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज या उपडेट  करने की जरुरत कभी कभी हम सबको पर जाती है ! जैसे -आप अपना मोबाइल नंबर बदल रहे हो या आधार कार्ड में कोई टेम्परोरी नंबर Add हो ,तो ऐसे में आपको एक परमानैंट नंबर अपने आधार में उपडेट कर लेना चाहिए

इसकी प्रोसेस बहुत ही आसान है और आप घर बैठे अपने कम्प्यूटर या एंड्रॉड मोबाइल से कर सकेंगे ! इस पोस्ट में आपको अपने मोबाइल नंबर चेंज या उपडेट करने की पूरी प्रोसेस बताये गया है

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज या उपडेट कैसे करे

सबसे पहले आपको Uidai की ऑफिसियल बेबसाइड पे जाना होगा ,उसके बाद पूरी प्रक्रिया आपको स्टेप by स्टेप निचे बताया जा रहा है  - https://uidai.gov.in/ (Click Here )
जैसे ही आप इस बेबसाइड पे जायेगे आपको इस तरह का होम पेज आपके डेशबोर्ड जायेगा ! जिसका स्क्रीन शॉट दी गयी है





आपको यहाँ पे 2 नंबर पे Order Aadhar Re-Print पे क्लीक करना होगा जैसे ही आप क्लीक करेंगे आपके सामने एक न्यू विंडो open होगा exa - 







यहाँ पे आपसे कुछ पर्सोनल डिटेल देना होगा जैसे :- 

  •  आधार नंबर या Vid नंबर 
  •  Security Code 
  • .Request Otp 


ये सारी डिटेल जैसे ही आप भरेंगे Request Otp में आपको दो ऑप्शन दिया गया है !
यदि आपके रजिस्टर नंबर है तो इसे tick करे !


 If you do not have a registered mobile number, please check in the box.




यदि आपको अपना न्यू मोबाइल नंबर Add करना है तो आपको इस बॉक्स में tick करना है !
 I have TOTP.


यदि आप अपना new मोबाइल नंबर Add करना है, तो I have Totp पर ही clik करे ,clik करते ही आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर देना है और आगे का प्रोसेस फ्लो करना है
इसमें आपका न्यू मोबाइल नंबर भी Add हो जायेगा और आपका आधार कार्ड भी आप Aadhaar Re-print भी कर पाएंगे



दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आपको ये पोस्ट कुछ जानकारी मिली होगी तो इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे like करे और ज्यादा से ज्यादा कमेंट करे
























Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
29 May 2019 at 05:59 ×

Very good information article on Today Sarkari Job

Congrats bro Mahaveer Jain you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar

thank you for comment ConversionConversion EmoticonEmoticon